Home अंतराष्ट्रीय अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान के SC में सुनवाई, इमरान खान के वकील...

अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान के SC में सुनवाई, इमरान खान के वकील को CJP की फटकार

0

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं. रविवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) खारिज कर दिया. जिसके बाद ये मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अभी सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील को भी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि यहां राजनीतिक बात न करें.

रविवार को चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान जस्टिस उमर अता बंदियाल ने मामले पर खुद संज्ञान लिया. उन्होंने कहा- ‘सुप्रीम कोर्ट संसद के मामलों में एक हद तक दखल देने का अधिकार रखता है. स्पीकर, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत कई लोगों को नोटिस जारी किया था.’

सोमवार को सुनवाई में पीपीपी की ओर से पेश फारुख नाइक ने कोर्ट से फुल बेंच बनाने की अपील की. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप बेंच को लेकर सवाल खड़ा करेंगे, तो हम चले जाएंगे. और अन्य केसों में भी सुनवाई प्रभावित होगी. अभी कोर्ट में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है.

3:30 बजे देश को संबोधित करेंगे इमरान कान
इमरान खान आज 3:30 बजे देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले रविवार को संसद की कार्यवाही 10 मिनट भी नहीं चली. डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया और संसद की कार्यवाही को 25 अप्रैल तक स्थगित कर दिया. इसके कुछ देर बाद इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली भंग कर दी.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने केयरटेकर प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने रहने का आदेश दिया है.

केयरटेकर PM के लिए पूर्व जज अजमत सईद का नाम
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने केयरटेकर पीएम के लिए पूर्व जज अजमत सईद का नाम सुझाया है. सईद उस बेंच का हिस्सा थे, जिसने पनामा पेपर लीक मामले में पूर्व पीएम नवाज शरीफ को दोषी करार दिया था.