Home स्वास्थ इस बीमारी की वजह से नीले रंग में बदल गई शख्स की...

इस बीमारी की वजह से नीले रंग में बदल गई शख्स की स्किन, रिसर्चर ने कही ये बात…

0

अगर आपसे पूछा जाए कि इंसानों के स्किन का रंग कितने तरह का हो सकता है तो शायद आप काले से लेकर गोरे तक का शेड बता दो लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके स्किन का रंग नीला है.

यह किसी और दुनिया से आए एलियन नहीं बल्कि धरती के ही प्राणी हैं. ये लोग दिखने में किसी आम इंसान के जैसे ही हैं, बस फर्क है तो इनके स्किन के रंग में. ये बचपन से नीले नहीं हुए बल्कि एक उम्र के बाद इन्हें एक ऐसा बीमारी ने जकड़ लिया जिसकी वजह से इनके शरीर का रंग नीला हो गया…