Home राजनीति शरिया कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को सिखाई जा रही संस्कृत, यूजर्स बोले-...

शरिया कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को सिखाई जा रही संस्कृत, यूजर्स बोले- ‘पढ़ भी रहे हैं या नौटंकी’

0

  जी दरअसल यहाँ एक इस्लामी संस्थान ने जो हो रहा है वह बात यूजर्स को हजम नहीं हो रही है।

जी दरअसल यहाँ लंबे सफेद वस्त्र पहने और सिर पर साफा बांधे मुस्लिम छात्र अपने हिंदू गुरुओं की निगरानी में धाराप्रवाह संस्कृत (Sanskrit) के श्लोक और मंत्र पढ़ रहे हैं। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत संस्थान में एक शिक्षक छात्र को ‘गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:’ पढ़ने के लिए कहते हैं और छात्र ऐसा ही करते हैं। केवल यही नहीं बल्कि एक अन्य छात्र जब विभिन्न श्लोक का पाठ पूरा कर लेता है तो उसके शिक्षक संस्कृत में उससे कहते हैं, ‘उत्तमम’।

भारत में लोगों का धर्मान्तरण कराने के लिए फंडिंग कर रहा Amazon ?

कहा जा रहा है इस कक्षा में छात्रों और शिक्षकों के बीच संस्कृत में ही सारी बातचीत होती है। यह जानने के बाद सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हो रहे हैं और कई यूजर्स का कहना है यह सब झूठ है। जी दरअसल मलिक दीनार इस्लामिक कॉम्प्लेक्स (MIC) द्वारा संचालित एकेडमी ऑफ शरिया एंड एडवांस्ड स्टडीज (ASAS) के प्राचार्य ओनाम्पिल्ली मुहम्मद फैजी ने कहा कि, ‘संस्कृत, उपनिषद, पुराण आदि पढ़ाने का उद्देश्य छात्रों में अन्य धर्मों के बारे में ज्ञान और जागरूकता पैदा करना है। ASAS में छात्रों को संस्कृत पढ़ाने का एक और कारण फैजी की अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि हैं क्योंकि उन्होंने शंकर दर्शन का अध्ययन किया है।’

इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि छात्रों को अन्य धर्मों और उनके रीति-रिवाजों व प्रथाओं के बारे में पता होना चाहिए। लेकिन आठ साल की अध्ययन अवधि के दौरान संस्कृत के साथ-साथ ‘उपनिषद’, ‘शास्त्र’, ‘वेदों’ का गहन अध्ययन संभव नहीं होगा।’ इसके अलावा फैजी ने यह भी कहा कि इसका मकसद इन छात्रों को बुनियादी ज्ञान प्रदान करने और इनमें दूसरे धर्म के बारे में जागरूकता पैदा करना है। आगे उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा पास करने के बाद आठ साल की अवधि में छात्रों को भगवद गीता, उपनिषद, महाभारत, रामायण के महत्वपूर्ण अंश छात्रों को संस्कृत में पढ़ाए जाते हैं।

इसके साथ ही इन ग्रंथों का चयनात्मक शिक्षण इसलिए प्रदान किया जा रहा है क्योंकि संस्था मुख्य रूप से एक शरिया कॉलेज है। यह संस्थान कालीकट विश्वविद्यालय से संबद्ध है और यहां उर्दू और हिंदी भी पढ़ाई जाती है। हालाँकि सोशल मीडिया पर इस बात को झूठ बतलाया जा रहा है और कई यूजर्स ने यह सवाल पूछे हैं कि पढ़ाया तो जा रहा है लेकिन क्या मुस्लिम छात्र पढ़ रहे हैं, उनके दिमाग में कुछ घुस भी रहा है या बस नौटंकी?…