Home मनोरंजन गोवा के ‘बीच’ पर साथ में चिल करते दिखे वरुण धवन और...

गोवा के ‘बीच’ पर साथ में चिल करते दिखे वरुण धवन और सारा अली खान, देखें फोटो

0

अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अपनी फिल्म के रिलीज से पहले ही वरुण धवन गोवा पहुंच गए हैं.

वरुण के साथ सारा अली खान भी हैं.

वरुण धवन ने सारा अली खान के साथ बीच से फोटो पोस्ट की हैं. फोटोज में दोनों समुद्र किनारे बीच पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे गोवा

गोवा में International Film Festival of India (IFFI) आयोजित किया जा रहा है. रविवार को इसका शुभारंभ हो गया है. यह फेस्टिवल 20 से लेकर 28 नवंबर तक जारी रहेगा. फेस्टिवल में वरुण धवन की फिल्म भेड़िया की भी स्क्रीनिंग की जाएगी.

इसी सिलसिले में वरुण धवन और सारा अली खान गोवा पहुंचे हैं. वरुण धवन और सारा अली खान फिल्म कुली नंबर-1 में एक साथ नजर आ चुके हैं. अब जल्द ही दोनों अगली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में भी नजर आने वाले हैं.

गोवा में International Film Festival of India (IFFI) आयोजित किया जा रहा है.

इसी सिलसिले में वरुण धवन और सारा अली खान गोवा पहुंचे हैं.

सारा कर चुकी हैं वरुण की तारीफ

सारा अली खान बीते कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में वरुण धवन की जमकर तारीफ कर चुकी हैं. सारा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे वरुण के साथ काम करके काफी मजा आया.

उनकी ऊर्जा की मैं कायल हो गई हूं. गानों की शूटिंग के दौरान वरुण धवन का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. मैं खुशकिस्मत हूं कि वरुण के साथ काम करने का मौका मिला.