Home समाचार Gujarat Polls: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं मेधा पाटकर, पीएम मोदी...

Gujarat Polls: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं मेधा पाटकर, पीएम मोदी ने कहा- किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही कांग्रेस

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सवाल किया कि कांग्रेस किस नैतिक आधार पर गुजरात में वोट मांग रही है, जब उसके नेता की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वह महिला शामिल हुई, जिसने तीन दशकों तक नर्मदा बांध परियोजना को बाधित किया था.

दरअसल, पीएम मोदी यहां महाराष्ट्र में ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की कार्यकर्ता मेधा पाटकर की बात कर रहे थे. पाटकर शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.

गुजरात के राजकोट जिला स्थित धोराजी नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बनाने की महत्वाकांक्षी परियोजना में इसलिए देरी हुई कि कई लोगों ने इसे रोकने की बहुत कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा, ”कच्छ और काठियावाड़ (सौराष्ट्र क्षेत्र) को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नर्मदा परियोजना ही एकमात्र समाधान थी. आपने कल देखा होगा कि कैसे कांग्रेस के एक नेता उस महिला के साथ पदयात्रा कर रहे थे, जो सरदार सरोवर बांध विरोधी कार्यकर्ता थी. उन्होंने तथा अन्य लोगों ने कानूनी बाधाएं पैदा कर तीन दशकों तक परियोजना रूकवा दी.”

विरोधियों ने गुजरात को बदनाम किया- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, ” इन कार्यकर्ताओं ने इसलिए प्रदर्शन किया कि यहां पानी नहीं पहुंचे.” उन्होंने कार्यकर्ताओं पर गुजरात को इस हद तक बदनाम करने का आरोप लगाया कि विश्व बैंक ने भी इस परियोजना के लिए वित्त मुहैया करना रोक दिया था. उन्होंने कहा, ”जब कांग्रेस आपके पास वोट मांगने आए, तो मैं चाहता हूं कि आप उनसे पूछे कि विपक्षी पार्टी किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही है जब उनके नेता एक ऐसी महिला के साथ पदयात्रा कर रहे हैं जो नर्मदा परियोजना के खिलाफ थी. मैं आपसे कांग्रेस से यह सवाल पूछने का अनुरोध करता हूं.”

बीजेपी करती है समस्याओं का स्थायी समाधान-पीएम

मोदी ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने छोटे बांध बनाना, नए कुएं और झीलों की खुदाई तथा पाइपलाइन के जरिए जल पहुंचाने जैसी विभिन्न योजनाओं के जरिये पानी की कमी के मुद्दे को हल करने के लिए 20 साल तक कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा, ”आज पूरे कच्छ-काठियावाड़ क्षेत्र को पाइपलाइन नेटवर्क के जरिये पानी मिल रहा है. हम समस्याओं का स्थायी समाधान करने में यकीन रखते हैं. हम समझते हैं कि पानी और बिजली विकास के लिए जरूरी है. कांग्रेस सरकार की केवल हैंडपम्प लगाने में दिलचस्पी थी.” गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में, एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी. धोराजी इलाके में मतदान एक दिसंबर को होगा.