Home मनोरंजन माँ शौकत कैफ़ी की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं शबाना आजमी

माँ शौकत कैफ़ी की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं शबाना आजमी

0

अभिनेत्री शबाना आजमी की माँ शौकत कैफ़ी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर शबाना आजमी काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी माँ की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘आई रिमेम्बर!’

शौकत कैफ़ी मशहूर दिवंगत गीतकार कैफ़ी आजमी की पत्नी, अभिनेत्री शबाना आजमी और बाबा आजमी की माँ व बीते जमाने की मशहूर अदाकारा थीं । शौकत कैफी ने हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें नैना, बाजार, उमराव जान, सलाम बॉम्बे आदि शामिल हैं। साल 2002 में पति कैफी आजमी के निधन के बाद उन्होंने एक ऑटोबायोग्राफी लिखी , जिसे साल 2006 में एक प्ले में भी बदला गया था। इस प्ले का नाम ‘कैफी और मैं’ था। कैफी आजमी की चौथी पुण्यतिथि पर इस प्ले का प्रीमियर हुआ था। मुंबई में हुए इस प्ले में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने परफॉर्म किया था। 22 नवंबर, 2019 को 93 वर्ष की उम्र में शौकत कैफ़ी का निधन हो गया ।