Home समाचार ABP C Voter Opinion Poll: गुजरात में आसान नहीं बीजेपी की राह,...

ABP C Voter Opinion Poll: गुजरात में आसान नहीं बीजेपी की राह, सर्वे से बजी खतरे की घंटी! आंकड़ा उड़ा सकता है नींद

0

Gujarat Polls Survey: गुजरात चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे में यह पता करने की कोशिश की है कि इस चुनाव में बीजेपी को कितना नुकसान होने वाला है.

कुछ आंकड़े बताए जा रहे हैं.

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. दिसंबर के महीने में मतदान होगा और मतदान के कुछ दिनों बाद ही नतीजे भी आ जाएंगे. उससे पहले एबीपी सी वोटर ओपियन पोल के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों से सत्ताधारी बीजेपी को झटका लग सकता है. सर्वे में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बज रही है. बीजेपी के लिए ये राह उतनी आसान होती नहीं दिख रही है.

गुजरात में बीजेपी ने वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल को अपना चेहरा बनाया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम फेस बनाया है. एबीपी सी वोटर ओपिनियन पोल में कई तरह के सवाल किए गए. इसमें दिग्गज नेताओं के टिकट काटने से लेकर किन जातियों का वोट किस पार्टी को जाएगा, ये सवाल शामिल थे. इसको लेकर बीजेपी संकट में नजर आ रही है. खैर, ये तो नतीजों में ही पता चलेगा कि इस बार गुजरात की सत्ता पर कौन राज करेगा. उससे पहले ओपिनियन पोल के आंकड़े जान लेते हैं.

दिग्गज नेताओं के टिकट कटने को लेकर

ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा? इस सवाल पर चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों ने कहा कि दिग्गज नेताओं के टिकट काटने से बीजेपी को फायदा होगा. 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इससे बीजेपी को नुकसान होगा. वहीं, 10 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें लगता है कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से चुनाव में बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

News Reels

दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को फायदा या नुकसान होगा?

स्रोत- सी वोटर

  1. फायदा- 42%
  2. नुकसान- 48%
  3. असर नहीं- 10%

किस जाति का वोट किस पार्टी को?

गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद यहां की लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा रही है. सर्वे में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों के वोटरों में सेंधमारी कर रही है. ‘आप’ को गुजरात में अलग-अलग समुदायों का साथ मिलता दिख रहा है. आइए जानते हैं कि चुनाव में कौन सा समुदाय या जाति किस पार्टी को अपनी पसंद बनाएगा.

सवर्ण जातियां किसके साथ?

सवर्ण जाति के वोटर्स बीजेपी के साथ 55 फीसदी, कांग्रेस 23 फीसदी और आप के साथ 17 फीसदी दिख रहे हैं

दलित वोटर किसके साथ?

एबीपी के लिए सी-वोटर के सर्वे में सामने आया है कि गुजरात चुनाव में 37 फीसदी दलित वोटर्स बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस को 34 फीसदी दलित वोट जाता हुआ दिखाया गया है और आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी दलित वोट मिल सकता है.

मुस्लिम वोटर किसके साथ?

इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 21 फीसदी मुसलमानों का समर्थन मिल सकता है, 39 फीसदी मुसलमान कांग्रेस पर भरोसा जता सकते हैं और आप पर 37 फीसदी मुसलमान वोटर्स का साथ होने की बात सर्वे में आई है.

ओबीसी वोटर किसके साथ?

गुजरात चुनाव में ओबीसी जातियों का एक बड़ा समर्थन बीजेपी को जाता हुआ दिख रहा है. यहां सर्वे में 53 फीसदी ओबीसी ने बीजेपी पर चुना, कांग्रेस पर 24 फीसदी भरोसा जताया, और आम आदमी पार्टी पर 17 फीसदी ओबीसी जातियों ने भरोसा जताया है.

आदिवासी वोटर किसके साथ ?

गुजरात की 40 से 45 सीटों पर अपना प्रभाव रखने वाले आदिवासी वोटर भी बीजेपी पर भरोसा जता सकते हैं. सी-वाटर के सर्वे में 39 फीसदी आदिवासियों ने बीजेपी पर भरोसा जताया, कांग्रेस को 33 फीसदी आदिवासियों का साथ मिल सकता है वहीं आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी आदिवासी वोट जाता दिखाई दे रहा है.

महिला वोटर किसके साथ?

इसके साथ ही किसी भी चुनाव में महिला वोटर निर्णायक और महत्तवपूर्ण साबित होती हैं. 43 फीसदी महिला वोटर बीजेपी को वोट कर सकती हैं, कांग्रेस को 32 फीसदी महिलाओं का साथ मिल सकता है जबकि आम आदमी पार्टी को 19 फीसदी महिलाओं वोट कर सकती हैं.

25 साल तक के वोटर किसके साथ?

वहीं, राज्य के 25 साल तक के वोटरों का 43 फीसदी वोट बीजेपी को जा सकता है, कांग्रेस पर 35 फीसदी युवा भरोसा जता सकता हैं वहीं आम आदमी पार्टी को 17 फीसदी युवा वोट कर सकते हैं.

नोटः- गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.