Home प्रदेश Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी घमासान के बीच बोले CM गहलोत- ‘मैं...

Rajasthan Politics: राजस्थान में सियासी घमासान के बीच बोले CM गहलोत- ‘मैं तो जादूगर हूं, सब व्यवस्था कर लूंगा’

0

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने भी अपमान का घूंट पिया था . तभी दोनों ने ही इतिहास लिखा था. बड़ा बनने के लिए अपमान का घूंट पीना जरूरी है.

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक टीवी चेनल के इंटरव्यू में सचिन पायलट पर जोरदार हमला किया. इससे पहले अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार और विद्रोही कहा था. उसके बाद से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. जिसके अभी थमने के आसार नहीं हैं. आरोप-पत्यारोप व बयानबाजी का दौर भी जारी है. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के खेमे में आलाकमान के एक्शन का इंतजार किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा कि राजस्थान की समस्या को लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा और यह भी कहा कि हमारे लिए संगठन सर्वोपरि है. संगठन को मजबूत किया जाएगा लोग तो आते जाते रहते हैं.

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संगठन द्वारा शिक्षा शिक्षार्थी तथा शिक्षालय के हित में उठाए जा रहे मुद्दों तथा शिक्षण के साथ ही किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की. मंच से संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि अपमान का घूंट पीना पड़ता है. अगर आगे बढ़ना है. तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपमान का घूंट किया था .भीमराव अंबेडकर ने भी अपमान का घूंट पिया था . तभी दोनों ने ही इतिहास लिखा था. बड़ा बनने के लिए अपमान का घूंट पीना जरूरी है.

सीएम अशोक गहलोत ने कही ये बात

News Reels

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने आम जनता के हित को देखते हुए. कई योजनाये चलाई जा रही है. प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास कार्य किये जा रहे हैं. जिसको लेकर विपक्ष कहता है. कि आपने घोषणा तो इतनी कर दी हैं. आप धन कहां से लाएंगे. तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि. “मैं तो जादूगर हूं” मैं अपनी व्यवस्था कर लूंगा .आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि जो मैंने वादे किए हैं वह मैं पूरे कर रहा हूं

शिक्षक संघ को संबोधित करते हुए कहा कि. राजस्थान में ओपीएस लागू किया गया है. कर्मचारियों से मैं कहना चाहता हूं कि. देश भर में जहां भी संगठन हो आप उनसे मिले मैंने प्रधानमंत्री से भी बात की है. ऑफिस लागू करने की पुरानी पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है कर्मचारियों को उन्हका हक मिलना चाहिए और भी कई विसंगतियां हैं. जिन्हें भी दूर किया जाएगा आप चिंता नहीं करें.

प्रदेश अध्यक्ष ने रोस्टर रजिस्टर संधारित करते हुए बैक लोग पूरा करने , तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने , समस्त विद्यार्थियों की एक समान बढ़ी हुई छात्रवृत्ति राशि भुगतान करने, ग्रामीण क्षेत्र में भी नियुक्त शिक्षकों को भी अतिरिक्त हाउस रेंट देने, सहित शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की माँग रखी.