Home मनोरंजन रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करता चाहते ‘कांतारा’ के ऋषभ शेट्टी,...

रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करता चाहते ‘कांतारा’ के ऋषभ शेट्टी, इस वजह से हुई थी अनबन

0

छोटे बजट की इस फिल्म ने तहलका मचा दिया। फिल्म के एक्टर, राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ के बड़े नामों ने ऋषभ शेट्टी के दमदार अभिनय की तारीफ की। हाल ही में जब ऋषभ शेट्टी से रश्मिका मंदाना संग काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उनके साथ काम करने से मना कर दिया।

रश्मिका इस वक्त साउथ की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी काफी डिमांड है। ऐसे में ऋषभ के इस बयान पर सभी को चौंका दिया।

सामंथा और साई पल्लवी की तारीफ

ऋषभ ने कहा कि वह रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते। वहीं उन्होंने साई पल्लवी और सामंथा की एक्टिंग की तारीफ की। रश्मिका ने बड़े पर्दे पर ऋषभ शेट्टी निर्देशित फिल्म किरिक पार्टी से की जो 2016 में रिलीज हुई थी। Gulte डॉट कॉम से इंटरव्यू में ऋषभ से पूछा गया कि वह किस एक्ट्रेस के साथ काम करना पसंद करेंगे। उन्हें चार ऑप्शन रश्मिका मंदाना, कीर्ति सुरेश, साई पल्लवी और सामंथा दिए गए।

रश्मिका के बारे में क्या बोले ऋषभ

ऋषभ ने तुरंत जवाब दिया, ‘मैं स्क्रिप्ट लिखने के बाद एक्टर्स को सेलेक्ट करता हूं। मैं न्यूकमर्स के साथ काम करना पसंद करता हं क्योंकि वो बिना किसी बाधाओं के आते हैं। और मुझे ‘इस’ टाइप के एक्ट्रेसेस… मुझे पसंद नहीं है।‘ आगे ऋषभ ने यह जोड़ा कि उन्हें साईं पल्लवी और सामंथा का काम पसंद है। उन्होंने उन्हें सच्चा आर्टिस्ट बताया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रश्मिका मंदाना ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें प्रोडक्शन हाउस से मौका मिला। इस दौरान वह हाथ से quotes का इशारा किया और प्रोडक्शन हाउस का नाम नहीं लेतीं। यह ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी का प्रोडक्शन हाउस था। रश्मिका के इस इंटरव्यू के बाद उन्हें ट्रोल भी काफी किया गया। माना जा रहा है दोनों के बीच पहले से अनबन चल रही है।