Home समाचार 5G In India: इन शहरों में पहुंचा Jio और Airtel का 5G,...

5G In India: इन शहरों में पहुंचा Jio और Airtel का 5G, क्या आपका शहर भी है लिस्ट में शामिल? देखें

0

5G in India: अक्टूबर का महीना भारत के लिए काफी खास रहा. इस महीने देश के टेक्नोलॉजी जगत में काफी बड़े बदलाव देखे गए. अगर आप नहीं जानते तो बता दें देश में 5G सर्विस की लॉन्चिंग अक्टूबर के महीने में ही हुई थी.

5G सर्विसेज लॉन्च होने के बाद देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel अपनी 5G सर्विसेज भारत के हर कोने में पहुंचाने में लग गयी. बता दें Jio और Airtel भारत के कई शहरों में अपनी 5G सर्विसेज पहुंचा चुकी है और इन शहरों में अच्छी तरह से काम भी कर रही है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको किन शहरों में इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के 5G सर्विसेज देखने को मिलने वाली है.

इन कंपनियों ने लॉन्च की 5G सर्विस

भारत में फिलहाल 5G सर्विस दो ही कंपनी मुहैय्या करा रही है. इन कंपनियों की अगर बात करें तो इसमें Jio और Airtel शामिल है. वहीं अगर Vodafone Idea की बात करें तो फिलहाल इन्होने भारत में अपनी 5G सर्विस को पेश करने को लेकर फिलहाल किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया है. अगर आप एक Vodafone Idea यूजर हैं तो आपको 5G सर्विस के लिए कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है.

Jio 5G सर्विसेज इन शहरों में है मौजूद

Jio 5G सर्विसेज की अगर बात करें तो फिलहाल यह सर्विस दिल्ली एनसीआर, गुजरात, मुंबई, वाराणसी, नाथद्वारा (राजस्थान), पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में मौजूद है. बता दें Reliance Jio ने हाल ही में गुजरात के 33 डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स में 5G सर्विसेज की शुरुआत की है वहीं कंपनी का कहना है कि पूरे कोलकाता में इस सर्विस को दिसंबर के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा.

Airtel 5G सर्विसेज इन शहरों में है मौजूद

अगर आप Airtel यूजर हैं तो बता दें फिलहाल एयरटेल की 5G सर्विसेज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गुवाहाटी, गुरुग्राम, पानीपत, वाराणसी, नागपुर और सिलीगुड़ी में मौजूद हैं. कंपनी का कहना है कि साल 2023 के अंत तक वे अपनी 5G सर्विसेज देश के सभी मेट्रो सिटीज तक पहुंचा देगी. जानकारी के लिए बता दें अगर आप गुड़गांव के DLF साइबर हब, DLF फेज 2, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाना कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन्स, आरडी सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल जैसी जगहों पर रहते हैं तो एयरटेल 5G सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.