Home समाचार Petrol Diesel Rate: आज कुछ शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें...

Petrol Diesel Rate: आज कुछ शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर के लेटेस्ट फ्यूल रेट्स

0

Petrol Diesel Rate: देश के आम नागरिक लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं और क्या आज ये सस्ते हुए हैं, इसका जवाब आपको यहां मिल सकता है.

Petrol Diesel Rate: देश में हर दिन सुबह 6 बजे प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल (Indian Oil), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) अपने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं. आज यानी 28 नवंबर 2022 को देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल कीमतों में कोई चेंज नहीं है पर कुछेक शहरों में आज फ्यूल रेट कम हुए हैं. जानिए आपके शहर में आज ईंधन के ताजा रेट क्या हैं.

कच्चे तेल के दाम गिरे
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट में गिरावट देखी जा रही है और WTI क्रूड तो 75 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया है. ब्रेंट कूड के दाम भी गिरावट के साथ दिख रहे हैं और ये 82.08 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है.

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

News Reels

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कुछ अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रिटेल भाव कम हुए हैं.

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट

लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति पर है
नोएडा में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है
गाजियाबाद में पेट्रोल 96.40 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर है

इस तरह चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट्स
कस्टमर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस को चेक करने के लिए SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर हैं तो HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. आपको कंपनी मैसेज के जरिए शहर के पेट्रोल-डीजल प्राइस के बारे में जानकारी दे देगी.