Home मनोरंजन कटरीना कैफ पर छाया ‘Mera Dil Yeh Pukare Aaja’ सॉन्ग का खुमार,

कटरीना कैफ पर छाया ‘Mera Dil Yeh Pukare Aaja’ सॉन्ग का खुमार,

0

Katrina Kaif कटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने वायरल सॉन्ग ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ ‘Mera Dil Yeh Pukare Aaja’ पर रिल बनाय है।

Katrina Kaif सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो छाया हुआ है।

वायरल हो रही वीडियो में पाकिस्तान की आयसा नाम की एक लड़की लत्ता मंगेशकर का गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ (Mera Dil Yeh Pukare Aaja) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। वहीं अब इस गाने का खुमार लोगों पर भी छा गया है और सभी रिल्स बना रहे हैं। इसी तरह अब इस गाने का खुमार बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है।

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) में नजर आएंगी, जो कि साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘भोन भूत’ (Phone Bhoot) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी हैं।