Home मनोरंजन Cirkus Teaser: इस दिन रिलीज होगा रणवीर सिंह की सर्कस का ट्रेलर,...

Cirkus Teaser: इस दिन रिलीज होगा रणवीर सिंह की सर्कस का ट्रेलर, इस वीडियो में दिखी पूरे कास्ट की झलक

0

रोहित शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के साथ पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार है. रणवीर सिंह के अलावा उनकी गोलमाल फ्रैंचाइज़ी के कई लोकप्रिय चेहरे इस फिल्म में दर्शकों को गुदगुदाने वाले है.

निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के कई पोस्टर जारी कर दिए हैं जिससे देखकर फैंस क्रेजी हो गये हैं. अब सर्कस का नया वीडियो जारी किया गया है जिसमें वो ट्रेलर की डेट का खुलासा करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फिल्म के सारे किरदार नजर आ रहे हैं.

2 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

रणवीर सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमारी दुनिया में आपका स्वागत है.’ सारे किरदार सर्कस की दुनिया के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान खुलासा किया जाता है कि सर्कस का टीजर अगले महीने यानी 2 दिसंबर को रिलीज होनेवाला है. बताया जा रहा है यह सबसे लंबा ट्रेलर होनेवाला है. एक यूजर ने लिखा, मैं इसके लिए बहुत एक्साइटिड हूं. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होनेवाला है. एक और यूजर ने लिखा, जल्दी बोल कल सुबह पनवेल निकलना है. इसके साथ लोग दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.