Home मनोरंजन जानिए आखिर क्यों नहीं किया सानिया और शोएब ने अभी तक तलाक...

जानिए आखिर क्यों नहीं किया सानिया और शोएब ने अभी तक तलाक का खुलासा

0

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के अलग होने की खबरें सुर्खियों में हैं। इस बीच कपल ने ‘द मिर्जा-मलिक शो’ का ऐलान किया है। तलाक की खबरों के बीच इस जोड़ी का शो में अनाउंसमेंट फैंस को कन्फ्यूज कर रहा है।

फैंस जानना चाहते हैं कि अगर सच में दोनों ने अलग होने का फैसला किया है तो वो तलाक का ऐलान कब करेंगे।

सानिया और शोएब के इस रवैये की वजह उनका अगला शो और उनका कॉन्ट्रैक्ट है।कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ही कपल तलाक की घोषणा कर पाएगा।

कानूनी दिक्कतों के चलते अब तलाक नहीं ले सकती

सानिया और शोएब ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी नहीं तोड़ी है क्योंकि दोनों ही कानूनी प्रक्रिया में फंसे हुए हैं।दरअसल, द मिर्जा-मलिक शो के लिए इस कपल ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, अब इसके पूरा होने के बाद ही दोनों तलाक को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर पाएंगे।

हाल ही में शोएब और सानिया का एक वीडियो सुर्खियों में है। द मिर्जा मलिक शो के प्रमोशन के दौरान इस जोड़ी को देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। लेकिन अब तक कपल ने तलाक को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है।

मॉडल संग शोएब के डेटिंग के चर्चे, फोटोज हुईं वायरल

मॉडल आयशा कमर के साथ अपने रिश्ते को लेकर शोएब मलिक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें शोएब ने खुलासा किया कि फोटोशूट के दौरान आयशा ने मेरी काफी मदद की। दरअसल, 2021 में शोएब ने आयशा के साथ एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था। अब ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

शोएब की दूसरी बीवी हैं सानिया, पहली ने मचाया था बवाल

शोएब की पहली पत्नी सानिया नहीं बल्कि आयशा सिद्दीकी हैं। साल 2010 में सानिया-शोएब की शादी से पहले आयशा मीडिया में यह कहकर आई थीं कि वह शोएब की पत्नी हैं। शोएब बिना तलाक लिए शादी नहीं कर सकते। हैदराबाद की रहने वाली आयशा ने कहा था कि मोटे होने की वजह से शोएब उन्हें पसंद नहीं करते थे। पहले तो शोएब इस शादी से इनकार करते रहे और तलाक नहीं देने की बात कहते रहे, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने आयशा को तलाक दे दिया। यह तलाक सानिया से शादी करने के बाद दिया गया था।