Home मनोरंजन कृति सेनन संग प्रभास की शादी के चर्चे, कभी बाहुबली के लिए...

कृति सेनन संग प्रभास की शादी के चर्चे, कभी बाहुबली के लिए अनुष्का शेट्टी ने बयां की थी फीलिंग्स; कही थी ये बात

0

बाहुबली जोड़ी प्रभास और अनुष्का शेट्टी प्रशंसकों द्वारा अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक रूप से जुड़े रहे जबकि दोनों ने एक रिश्ते में होने की अफवाहों का हमेशा से खंडन किया है.

दोनों स्टार हमेशा से एक दूसरा का करीबी दोस्त बताते हैं. हालांकि, उनके चहने वाले हमेशा उन्हें ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन देखने में भी दिलचस्पी रखते हैं.


आज भले ही प्रभास के चर्चे कृति सेनन के साथ हों लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में अनुष्का ने साहो अभिनेता के साथ अपनी बॉन्डिंग का खुलासा किया था.


उस बीच अनुष्का शेट्टी ने अपने को-स्टार को लेकर कहा था, ‘वो मेरे 3 AM दोस्तों में से एक है जिसमें में कभी नहीं छोड़ सकती. एक बार अभिनेत्री ने कहा था कि, वे काम के ऊपर प्रभास की दोस्ती को चुनना पसंद करती हैं.


रियलिटी शो में अनुष्का शेट्टी ने कहा, ‘मैं काम के लिए प्रभास के साथ अपनी दोस्ती नहीं छोड़ सकती.


बता दें कि बाहुबली फ्रेंचाइजी के अलावा, दोनों ने ‘बिल्ला’ और ‘मिर्ची’ जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इनकी जोड़ी हमेशा से ही हिट रही है.


बताया जा रहा है कि ये दोनों आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘राजा डीलक्स’ के लिए हाथ मिला सकते हैं. हालांकि, अभी इस बारे में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.