Home मनोरंजन Varun Dhawan की भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस मचाई दहाड़, दृश्यम को दी...

Varun Dhawan की भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस मचाई दहाड़, दृश्यम को दी जबरदस्त टक्कर

0

‘Bhediya’ Box Office Day 3 : वरूण धवन-कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार दहाड़ मार रही है। इस मूवी ने पहले वीकेड ताबड़तोड कमाई की है।

बता दें कि शनिवार और रविवार के दिन काफी संख्या में भेड़िया को देखने पहुंचे है, जिसकी वजह से ‘भेड़िया’ की कमाई में जोरदार उछाल आया है। आइए जातने है कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कितनी कमाई की है।

Box Office पर भेड़िया की दहाड़
अगर बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 7.47 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए । 9.57 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं तीसरे दिन मूवी ने कमाई में बढ़ोतरी हुई और 11.50 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है।

भेड़िया और दृश्यम का कॉम्पटिशन
पहले वीकेड की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिनों में 27 से 30 करोड़ के बीच बिजनेस किया है। वहीं इसका बजट 60 करोड़ के करीब है। पहले वीकेंट में इसका बजट का आधा भाग निकाल लेना ठीक ही माना जाएगा। अजय देवगन की दृश्यम ‘भेड़िया’ को जोरदार टक्कर दे रही है।

25 नवंबर को रिलीज हुई है वरूण की भेड़िया
वरूण धवन की फिल्म भेड़िया की मुश्किल सोमवार से शुरू होगी। क्योंकि वीक डेज में दर्शकों की संख्या काफी कम होगी और लोगों के पास विकल्प के तौर पर ‘दृश्यम 2’ देखना का भी मौका होगा। इस मूवी को निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फैंस को भेड़िया में वरूण धवन का किरदार बहुत पसंद आया है।