Home मनोरंजन Kriti Sanon ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, Prabhas से डेटिंग की खबर...

Kriti Sanon ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, Prabhas से डेटिंग की खबर पर किया बड़ा खुलासा

0

Kriti Sanon Relationship: कृति सेनन ने Prabhas के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर लगाया फुलस्टॉप!

बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर और गॉशिप गलियारों से खबर आ रही थी कि अभिनेत्री कृति सैनन और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

खबरें यहां तक सामने आ गई थीं कि प्रभास और कृति एक दूसरे से काफी जल्दी शादी भी कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया था और दोनों ने चुप्पी साध रखी थी।

लेकिन अब कृति सैनन ने खुलासा करते हुए इस खबर का खंडन किया है और इसको कोरी अफवाह बताया है। जी हां, कृति सैनन ने इस रिपोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है।

दरअसल कृति सैनन ने एक नोट साझा किया था और इसमें लिखा था, “इसमें न तो प्यार है, न पीआर… हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया है। और उसके मजेदार मजाक ने कुछ भयानक अफवाहों को जन्म दिया। इससे पहले कि कोई पोर्टल मेरी शादी की तारीख की घोषणा करे- मुझे बोलने दो।”
फेक न्यूज का भी इमोजी लगाया है

इसके अलावा कृति सैनन ने फेक न्यूज का भी इमोजी लगाया है। बता दें कि कृति सैनन ने इस पोस्ट में वरुण धवन को भी धीरे से खरी खोटी सुनाई है।

प्रभास के रिएक्शन का इंतजार

दरअसल इस अफवाह का जन्म तब हुआ था जब वरुण धवन ने एक रियालिटी शो के दौरान ये बात बोली थी। फिलहाल फैंस को सुपरस्टार प्रभास के रिएक्शन का इंतजार है।

आदिपुरुष का हिस्सा

प्रभास और कृति सैनन एक साथ फिल्म आदिपुरुष का हिस्सा बनने वाले हैं और इसको लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। आदिपुरुष पर फिलहाल दोबारा से काम हो रहा है क्योंकि इस फिल्म के वीएफएक्स सवाल खड़े किए गए थे और स्टार्स के लुक्स को ट्रोल किया गया था।

पहली बार एक साथ

आदिपुरुष में प्रभास राम तो वहीं सीता के किरदार में कृति सैनन नजर आने वाली हैं। इन दोनो पहली बार एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा बन रहे हैं।

भेड़िया हाल ही में रिलीज हुई है

इन दोनों के अलावा सैफ अली खान इस फिल्म में नजर आने वाले हैं जो कि रावण का किरदार निभा रहे हैं। कृति सैनन की फिल्म भेड़िया हाल ही में रिलीज हुई है जो कि काफी पसंद की गई है।