Home समाचार दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

0

एक दिसंबर (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे35 चुनाव गुजरात दूसरी लीड मतदान

गुजरात विस चुनाव : पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 19.13 प्रतिशत मतदान

अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार को शुरुआती तीन घंटे में औसतन 19.13 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

प्रादे28 गुजरात चुनाव मोदी

कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ मची है : मोदी

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की ‘रावण’ वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है।

दि25 श्रद्धा हत्याकांड लीड नार्को

श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब पूनावाला की नार्को जांच सफल रही

नयी दिल्ली, अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की यहां रोहिणी के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को करीब दो घंटे तक नार्को जांच हुई।

दि20 अदालत थरूर पुष्कर

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में थरूर को बरी किए जाने के खिलाफ पुलिस ने अपील की

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बरी किए जाने के निचली अदालत के 2021 के आदेश को चुनौती देते हुए बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

दि1 मोदी गुजरात मतदान

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को गुजरात के लोगों से राज्य विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान किया।

अर्थ7 डिजियात्रा सिंधिया

सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए कागजरहित प्रवेश की सुविधा ‘डिजियात्रा’ शुरू की

नयी दिल्ली, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा ‘डिजियात्रा’ की बृहस्पतिवार को शुरुआत की।

अर्थ8 राजस्व सचिव

संजय मल्होत्रा ने राजस्व सचिव का प्रभार संभाला

नयी दिल्ली, वरिष्ठ नौकरशाह संजय मल्होत्रा ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का पदभार बृहस्पतिवार से संभाल लिया। उन्होंने तरूण बजाज का स्थान लिया है जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए।

वि9 अफगान लीड वॉयस ऑफ अमेरिका

तालिबान ने अफगानिस्तान में ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ का प्रसारण रोका

वाशिंगटन, अमेरिकी सरकार की आधिकारिक प्रसारण सेवा ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ (वीओए) ने बुधवार को कहा कि तालिबानी प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार से अफगानिस्तान में उसके तथा रेडियो फ्री यूरोप/रेडिया लिबर्टी के एफएम रेडियो प्रसारण पर रोक लगा दी है।

वि6 अमेरिका रविशंकर पुरस्कार

श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया

वाशिंगटन, भारतीय आध्यात्मिक नेता एवं वैश्विक स्तर पर मानवता की वकालत करने वाले श्री श्री रविशंकर को अमेरिकी शहर मेम्फिस में राष्ट्रीय नागरिक अधिकार संग्रहालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘द एमिसरी ऑफ पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

खेल10 खेल फुटबॉल कप पोलैंड जश्न

पोलैंड हार के बावजूद अगले दौर में, लेवांडोवस्की ने मनाया जश्न

दोहा, पोलैंड को फीफा विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में भले ही अर्जेंटीना से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी रोबर्ट लेवांडोवस्की बड़ी मुस्कुराहट के साथ जश्न मनाते हुए मैदान से बाहर निकले।

खेल6 खेल कोहली रऊफ

पंड्या या कार्तिक ने छक्के जड़े होते तो निराशा होती, कोहली अलग स्तर के खिलाड़ी हैं : रऊफ

कराची, हारिस रऊफ का मानना है कि विश्व क्रिकेट में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी ऐसा बेजोड़ खिलाड़ी नहीं है जो उन पर उस तरह के दो छक्के जड़ सकता था जो इस भारतीय स्टार ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ चिर प्रतिद्वंद्वी टीम की रोमांचक जीत के दौरान लगाये थे।