Home मनोरंजन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर विक्की कौशल स्टारर बायोपिक इस तारीख को...

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर विक्की कौशल स्टारर बायोपिक इस तारीख को होगी रिलीज

0

Sam Manekshaw Movie: विक्की कौशल की सैम मानेकशॉ पर बनी बायोपिक सैम बहादुर काफी चर्चा में रही है। फैंस विक्की की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं फैंस इस फिल्म को विक्की की सक्सेसफुल फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ से कंपेयर कर रहे हैं। निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी है जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। जानें क्या है फिल्म की रिलीज डेट…

Sam Manekshaw Movie Release Date: विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर अगले साल यानी की 2023 में सिनेमाहॉल में रिलीज होगी। Meghna Gulzar निर्देशित फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आएंगे। आरएसवीपी मूवीज प्रड्यूस यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार यानी की आज ही कुछ घंटे पहले इसका ऐलान किया है। निर्माताओं ने अगले साल रिलीज होने से ठीक एक साल पहले इस फिल्म की तारीख की घोषणा की है। इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट देखने लायक है। फिल्म को लेकर लोग कई तरह की उम्मिदें बना रहे हैं। कुछ लोग vicky kaushal की इस फिल्म को उनकी फिल्म उरी से कंपेयर कर रहे हैं तो कुछ लोग इस फिल्म को विक्की की अबतक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनती कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज में अभी एक साल का टाइम है और फैंस की एक्साइटमेंट एस फिल्म को लेकर बढ़ती जा रही है।

फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने फिल्म को दिया खास कैप्शन

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सभी लोगों ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट को कैप्शन दिया है, “365 दिन बाकी हैं… #Samबहादुर सिनेमाघरों में 1.12.2023।” इसके साथ ही विक्की ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें विक्की चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो देखने में काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है। हालांकि फिल्म रिलीज में एक साल का लंबा समय है, फैंस इस फिल्म के वीडियो को देखकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। सभी फैंस इस वीडियो पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। एक फैंन ने लिखा की ‘वह इस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रही हैं।’ तो वही दूसरे फैन ने लिखा ‘सो एक्साइटेड’। फैंस लगातार विक्की के इंस्टा पोस्ट पर फिल्म को लेकर कमेंट्स शेयर कर रहे हैं

फिल्म का वीडियो किया शेयर

इस वीडियो में विक्की को Field Marshal Sam Manekshaw के किरदार में दिखाया गया है, जो कैमरे की ओर अपनी पीठ के साथ चल रहा है, जबकि उसके सैनिक उसके लिए रास्ता बना रहे हैं। यह सैम बहादुर के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले सेना अधिकारियों की एक बटालियन को दिखाता है। यह फिल्म में विक्की की अलौकिक समानता और सैम के यथार्थवादी चित्रण के साथ चर्चा का विषय रही है जब से फिल्म की घोषणा की गई थी। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस sanya malhotra भी नजर आएंगी। इस फिल्म में सान्या मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू और ( Fatima Sana Shaikh) फातिमा सना शेख पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में नजर आएंगी।