Home मनोरंजन 11 साल के बच्चे का ऐसा कारनामा, अमिताभ ने छोड़ा स्टेज, बोले-...

11 साल के बच्चे का ऐसा कारनामा, अमिताभ ने छोड़ा स्टेज, बोले- 7 करोड़ देकर करो दफा

0

अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देशभर का फेवरेट है. रोज रात 9 बजे देश की जनता बच्चन के शो को देखने के लिए अपने टेलीविजन स्क्रीन के सामने जम जाती है. ‘केबीसी’ का 14वां सीजन चल रहा है और एक के बाद एक बेहतरीन कंटेस्टेंट अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर लाखों रुपये जीतकर घर जा रहे हैं.

अब अगले हफ्ते शो पर खास मेहमान आने वाले हैं.

शो पर आया ‘ज्ञानी’ कंटेस्टेंट

5 दिसंबर को केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन कुछ नन्हें मेहमानों का स्वागत करेंगे. इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है. हॉट सीट पर अमिताभ के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठेंगे. गुरुग्राम से आए आदित्य को ज्ञान देने की आदत है. प्रोमो वीडियो में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. आदित्य की बातों को सुनते हुए बच्चन परेशान हो जाते हैं और अपनी सीट छोड़कर चले जाते हैं.

अमिताभ हुए परेशान

प्रोमो वीडियो में आदित्य श्रीवास्तव हॉटसीट पर आते हैं. इसके बाद वो कहते हैं- सर ऐसे ही मुझे ज्ञान बताना है. इसपर बच्चन अपने कंप्यूटर से कहते हैं- ज्ञान नाथ जी बहुत भारी कॉम्पिटिशन आपके सामने बैठा हुआ है. आदित्य ज्ञान पर ज्ञान देते जाते हैं और सवालों के जवाब लॉक करवाते जाते हैं. इसके बाद बिग बी परेशान हो जाते हैं और कहते हैं- ज्ञान नाथ जी साढ़े सात करोड़ देकर इनको दफा करते हैं यार!