Home मनोरंजन करीना कपूर और सैफ अली खान के रॉयल लुक पर फैंस हुए...

करीना कपूर और सैफ अली खान के रॉयल लुक पर फैंस हुए फिदा, एक-दूजे का हाथ थाम दिए रोमांटिक पोज

0

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी अदाओं से अक्सर फैंस का दिल जीत लेते है. कपल अपने एलिगेंट लुक की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बने रहते है. हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में स्पॉट किया गया. यहां कपल काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे. दोनों को रेड कार्पेट पर देख फैंस की नजरें थम गई. अब कपल की रॉयल लुक वाली फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ फोटोज में जहां बेबो ने ब्लू कलर की सिंपल गाउन पहनी थी. वहीं सैफ व्हाइट कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे है. करीना ने अपने लुक के साथ न्यूड मेकअप और हाई पोनीटेल किया हुआ था. फोटोज शेयर करते हुए अदाकारा ने लिखा, ‘नेवर फीलिंग ब्लू विथ माय मैन… ऑलवेज वियरिंग इट. वहीं कुछ फोटोज में करीना और सैफ कहर ढा रहे थे. दोनों रॉयल लुक में दिखाई दे रहे थे. करीना ने जहां डार्क गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी. वहीं सैफ सूट पहने काफी स्मार्ट लग रहे थे. एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ मैचिंग झूमका पहना था. सैफ और करीना की ये तसवीर उनकी शादी जैसी लग रही है. दोनों कपल एक दूसरा का हाथ थामकर पोज कर रहे है. फैंस उनकी तसवीरों पर जमकर कमेंट कर रहे है. करीना सैफ की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ”डैशिंग जोड़ी”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप दोनों की जोड़ी कयामत सी है…स्टाइलिश”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”परफेक्ट कपल…बेबो हमेशा की तरह सिजलिंग लग रही है”.