Home मनोरंजन South Indian Film Industry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये हैं पावरफुल फैमिली,...

South Indian Film Industry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ये हैं पावरफुल फैमिली, एक्टिंग फील्ड में लंबे समय से कर रहे हैं राज

0

Powerful Families Of South Film Industry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे परिवार हैं जो लंबे समय से इंडस्ट्री में अपने अभिनय से राज कर रहे हैं.

एक नजर डालते हैं इस इंडस्ट्री की पावरफुल फैमिली पर.

चिरंजीवी (Chiranjeevi) और सुरेखा के तीन बच्चे हैं, राम चरण, श्रीजा और सुष्मिता. राम ने 2007 में अपने अभिनय की शुरुआत की और वो टॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. राम का कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है. सुष्मिता एक स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं. चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण और नागेंद्र बाबू हैं. अल्लू रामलिंगैया के 4 बच्चे थे जिनमें अल्लू अरविंद, सुरेखा कोनिडेला, वसंत लक्ष्मी और नवा भारती थे. ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन निर्देशक अल्लू अरविंद के बेटे हैं. अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ की सफलता के बाद से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनके भाई अल्लू सिरीश भी एक अभिनेता हैं. वेंकटेश और अर्जुन ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘विजेता’ के साथ की. रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उन्होंने लता रजनीकांत से शादी की थी, दोनों की दो बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं. ऐश्वर्या ने एक्टर धनुष संग शादी रचाई थी और अब दोनों अलग हो चुके हैं. अक्किनेनी परिवार साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पावरफुल परिवारों में से एक हैं. अक्किनेनी नागेश्वर राव और अन्नपूर्णा कोल्लीपारा के 5 बच्चे थे – अक्किनेनी नागार्जुन, अक्किनेनी वेंकट रत्नम, नागा सुशीला अक्किनेनी, सरोजा अक्किनेनी और सत्यवती अक्किनेनी. नागार्जुन के दो बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी हैं. दग्गुबाती परिवार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक प्रभावशाली परिवार है. रामानायडू के 3 बच्चे थे – सुरेश बाबू, वेंकटेश और लक्ष्मी. वेंकटेश एक जाने-माने अभिनेता हैं. सुरेश बाबू के बेटे राणा दग्गुबाती इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं.