Home समाचार Election Voting 2022 Live: यूपी की दो ,बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा...

Election Voting 2022 Live: यूपी की दो ,बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

0

Election Voting 2022 Live: आज गुजरात की 89, यूपी की तीन, बिहार और गुजरात के एक-एक सीट पर मतदान है.

Election Voting 2022 Live: आज गुजरात विधानसभा 2022 में दूसरे चरण की वोटिंग है.

यहां राज्य की 93 सीटों पर मतदान है. इसके अलावा पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है. आज यूपी की मैनपुरी-रामपुर-खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में मतदान हैं तो वहीं बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी मतदान आज ही है. बरगढ़ जिले में मौजूद पद्मपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हैं.

दूसरे चरण में 16 सीटें महत्वपूर्ण

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में अहमदाबाद शहर की जिन 16 सीट पर सोमवार को मतदान होना है, वे बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हैं. 1990 के बाद से यहां हुए चुनावों में हमेशा बढ़त हासिल की है. कांग्रेस को 2012 में इन 16 सीट में से दो पर जीत मिली थी. 2017 में उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ और पार्टी चार सीट जीतने में कामयाब रही. आम आदमी पार्टी (आप) के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जिसने सभी 16 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, ऑल इंडिया मज्लिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन चार सीट पर चुनाव लड़ रही है.

गुजरात में पहले चरण में हुए थे 89 सीटों पर मतदान

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था. अब दूसरे चरण में बाकी की 93 सीटों पर वोटिंग है. गुजरात में अभी बीजेपी की सरकार है.

कब आएंगे नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही सभी उपचुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. आठ को ही हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे भी आएंगे.

दिल्ली एमसीडी चुनाव: लगभग 50 फीसदी मतदान

दिल्ली में एमसीडी चुनाव में सभी 250 वार्डों में रविवार को हुए चुनाव में साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हुआ, राज्य चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी है. एमसीडी में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद हो गई. एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.