Home विदेश बुर्किना फासो में जिहादी हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत

बुर्किना फासो में जिहादी हमला, कम से कम 12 लोगों की मौत

0


पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में जिहादी हमला हुआ है. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से ज्यातादर लोग आर्म फोर्स को सपोर्ट करने वाले थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा कि यह जिहादी हमला बुधवार को मध्य-उत्तर क्षेत्र के बोआला में हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.

दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक बुर्किना फासो लगभग सात सालों से जिहादी हमलों से जूझ रहा है. पिछले महीने भी यहां दो आतंकी हमले हुए थे. इसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी.

तख्तापलट के बाद से स्थिति और खराब

तख्तापलट के बाद से बुर्किना फासो की स्थिति और खराब हो गई है. यहां लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. यहां फिलहाल सेना का शासन है. यहां आम लोगों की जीना मुहाल हो गया है. लोग खौफ के साये में जी रहे हैं. कब और कहां हमला हो जाए, यह कहना मुश्किल है. डर के मारे लाखों लोग यहां से पलायन कर चुके हैं.

पिछले महीने हुई 14 लोगों की मौत

पिछले महीने बुर्किना फासो में दो बड़े आतंकी हमले हुए थे. इन हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालो में सेना के 8 जवान भी शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि हथियारों से लैस आतंकियों ने 21 नवंबर को तड़के एक गांव पर हमला बोल दिया था. इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई.

7 सालों से जिहादी हमलों से जूझ रहा बुर्किना फासो

बता दें कि बुर्किना फासो 2015 से जिहादी हमलों से जूझ रहा है. इस दौरान हजारों नागरिक और सुरक्षाबल मारे गए हैं. आर्थिक संकट के चलते बुर्किना फासो के लोग खाने-पीने को तरस रहे हैं.