Home प्रदेश AAP नेशनल पार्टी बनने को तैयार, जानिए यह दर्जा कैसे मिलता है...

AAP नेशनल पार्टी बनने को तैयार, जानिए यह दर्जा कैसे मिलता है और क्या हैं नियम

0

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बंपर जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी का दर्जा पाने के लिए तैयाार है.

करीब 10 साल पहले सियासी मैदान में आप की एंट्री हुई थी. आप राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा, गुजरात में पार्टी के नेताओं ने जमकर मेहनत की और हमें पहचान मिली. इसके लिए गुजरात को धन्यवाद. किसी भी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी बनने के लिए कई मानकों को पूरा करना पड़ता है.

जानिए, किसी राजनीतिक दल के राष्ट्रीय पार्टी बनने की क्या शर्तें हैं जिन पर खरा उतरकर आप नेशनल पॉलिटिकल पार्टी बनने की तरफ है…

क्या होती है नेशनल पार्टी?

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पार्टी ही नेशनल पार्टी कहलाती हैं. जैसे- भाजपा और कांग्रेस. राजनीति जगत में इन्हें बड़ा दल माना जाता है, लेकिन देश में कुछ छोटी पार्टियां भी हैं जिन्हें राष्ट्रीय दल का दर्जा मिला. इनमें कम्युनिस्ट पार्टी.कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में रहती हैं, लेकिन वो मात्र एक क्षेत्रीय हैं. जैसे- तमिलनाडु की DMK, आंध्र प्रदेश की YSRCP, बिहार ही RJD और तेलंगाना की TRS.

नेशनल पार्टी बनने के लिए क्या शर्त हैं?

इलेक्शन कमीशन ने किसी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी का दर्जा देने के लिए नियम बनाए हैं. जिसे पूरा करने पर कोई दल नेशनल पार्टी बनता है. हालांकि नियम का उल्लंघन या पालन न करने पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लिया भी जा सकता है. यह हैं राष्ट्रीय दल बनने की शर्तें-

– चुनाव आयोग का नियम कहता है कि किसी राजनीतिक दल को नेशनल पार्टी बनने के लिए उसे कम से कम चार राज्यों में पहचान मिलनी चाहिए.

– उस पार्टी को कम से कम 4 राज्यों में हुए लोकसभा चुनाव में कम से कम 6 फीसदी वोट मिलना जरूरी है.

– अगर पार्टी का वोटिंग शेयर 3 फीसदी से कम है तो उसे उसके तीन सीटें होनी जरूरी है.

दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. गोवा में आप ने 6 प्रतिशत वोट/2 सीटें का काम नहले ही पूरा कर लिया है. अब आप गुजरात में भी प्रदेश स्तर की पार्टी बनने की तैयारी कर चुकी है.

अब तक देश में 8 नेशनल पार्टी

आम आदमी पार्टी 3 राज्यों दिल्ली, पंजाब गोवा में पहले से एक स्टेट पार्टी है. दिल्ली और पंजाब में उसकी सरकार है. किसी भी राजनीतिक दल को स्टेट पार्टी बनने के लिए विधानसभा चुनाव में कम से कम 6 फीसदी वोट और 02 विधानसभा सीट पर जीत हासिल करना जरूरी होता है. गुजरात में यह आंकड़ा हासिल कर चुकी आप राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए योग्यता को पूरा कर चुकी है.

इससे कितना कुछ बदलेगा?

आप के नेशनल पार्टी बनने से दूसरे दलों के लिए चुनौतियां बढ़ेंगी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीगढ़ और कर्नाटक में चुनाव होंगे. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस को आप से कड़ी टक्कर मिलेगी.