Home समाचार रामलला की नगरी को भव्य सजाने की तैयारी शुरू, रंगबिरंगी दिखेंगी अयोध्या...

रामलला की नगरी को भव्य सजाने की तैयारी शुरू, रंगबिरंगी दिखेंगी अयोध्या की इमारतें,

0

Ayodhya : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या का कलेवर बदला जा रहा है. अब उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चाओं में रहने वाला शहर अयोध्या जल्द ही नए लूक में नजर आएगा. अयोध्या में इमारतों को अलग-अलग रंग से रंगने की प्रशासन की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि पहले चरण में मंदिरों और मठों को खास रंग में रंगा जाएगा. दूसरे चरण में रेसिडेंसियल भवनों और तीसरे चरण में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रंगा जाएगा.