Home समाचार सबसे बड़ी खबर! महाराष्ट्र में H3N2 से हुई पहली मौत, देश में...

सबसे बड़ी खबर! महाराष्ट्र में H3N2 से हुई पहली मौत, देश में अब तक तीन मौतों से टेंशन बढ़ा…

0

नागपुर : दुनिया अभी पूरी तरह से कोरोना के खतरे से निपटी भी नहीं है कि एक नया बड़ा खतरा दुनिया में विकराल होता हुआ नजर आ रहा है. देश में अब तक इंफ्लूएंजा ए वायरस H3N2 से तीन मौतें हो चुकी हैं.

महाराष्ट्र में भी उपराजधानी नागपुर में एक 78 साल के शख्स की मौत हो गई है. एच3एन2 के इस मरीज की मौत मंगलवार को हुई. इस वायरल इंफेक्शन से हुई मौत ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि डेथ ऑडिट होने के बाद ही वे इस मृत्यु को लेकर पुष्टि करेंगे. नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 78 साल के एच3एन2 के मरीज का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में शुरू था. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक संबंधित बुजुर्ग मरीज क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर से भी ग्रसित थे. स्वास्थ्य सेवा (नागपुर सर्कल) की ओर से कहा गया है कि बुधवार को डेथ ऑडिट समिति के सामने यह मामला रखा जाएगा और जब समिति यह पुष्टि करेगी कि यह मौत एच3एन2 से ही हुई है, तभी इसे आधिकारिक रूप से एच3एन2 से हुई मौत का केस माना जाएगा.