Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें संगिनी कैपिटल की सदस्याओं ने सेवा कार्य कर मनाया स्थापना दिवस 

संगिनी कैपिटल की सदस्याओं ने सेवा कार्य कर मनाया स्थापना दिवस 

0

जयपुर – मानव एवं समाज सेवा में अग्रणी संगिनी फारम जेएसजी कैपिटल की सदस्याओं ने सोश्यल सेवा कार्य की श्रृंखला में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाया । प्रतापनगर सैक्टर 6 स्थित सेंट ज्यूड इण्डिया चाईल्ड केयर सेंटर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को फल, मिठाई , गिफ्ट वितरण कर सभी बच्चों को अल्पाहार भी करवाया गया।इस पुनीत कार्य में संस्थापक अध्यक्ष विनीता जैन, अध्यक्ष शकुंतला पांड्या, सचिव अलका जैन सहित सुनीता पाटोदी, सुनीता काला,समता गोदीका, हेमा सौगानी, सपना गोदिका, मंजू बज, एवं चित्रा सेठ एवं सुधीर गोधा ने सहभागिता निभाई।अध्यक्ष शकुन्तला पाण्डया ने बताया कि उपस्थित सभी सदस्यों ने केयर सेंटर में विजीट करके वहां पर बच्चों के रहने,खाने- पीने,ईलाज व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। सचिव अलका जैन ने बताया कि वहां पर कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी रहते हैं और सभी को अपनी अपनी अलग रसोई भी दी हुई है, जिसमें वे लोग बच्चों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए बच्चों की पसंद का खाना बना सकते हैं।वहां जाकर हम सभी को एक अलग ही अनुभव प्राप्त हुआ।