Home धर्म - ज्योतिष आपकी न्याय नीति सही होगी तो आप बड़े पदों पर जा सकते...

आपकी न्याय नीति सही होगी तो आप बड़े पदों पर जा सकते हैं – आचार्य श्री

0

दयोदय महासंघ ने किया सूत्रधारों का सम्मान

समाज के सहयोग से चल रही है गौशाला

अशोक नगर – आपकी न्याय नीति सही होगी तो आप लोग बड़े बड़े पदों पर जा सकते हैं आप नियम धर्म का कड़ाई से पालन करेंगे तो जगत में आप आदर्श वन सकेंगे जव हम निश्चित कुछ साधना करें तो सब कुछ छोड़ कर व्यवहारिक जीवन को छोड़ कर पद प्रतिष्ठा को छोड़ मैं तो एक आत्मा हूं जब ये आत्मा इस शरीर से निकल जाती है तो इसको स्पर्श करने वाले से छू जाने पर आप लोग स्नान करते हैं इसलिए तो कहा कि विना आत्मा के शरीर कुछ नहीं है ये समझकर अपनी आत्मा का ध्यान करते रहना चाहिए तव कही आपको थोड़ी थोड़ी शांति महसूस होगी उक्त आश्य के उद्गार आचार्य श्री आर्जवसागरजी महाराज ने सुभाष गंज मैदान में विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए 

वर्षा से हो रहा है गौशाला का कुशल संचालन

समारोह का संचालन करते हुए दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय धुर्रा ने कहा कि आचार्य श्री के आशीर्वाद से सन १९९८ दयोदय गौशाला की स्थापना हुई समाज के सहयोग से जव से  गौशाला का कुशल संचालन गौशाला कमेटी द्वारा किया जा रहा है दयोदय महासंघ के महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री हमारे नगर से राकेश लाल जी वनाया गया और तव से महासंघ की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं पंचायत कमेटी के महामंत्री राकेश अमरोद ने कहा कि हम सभी को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की महापूजा करने का सौभाग्य सभी सेवा दलों के साथ महिला मंडल को भी दिया जा रहा है इसके साथ ही कलश जिन्होंने प्राप्त किए हैं वे परिवार सहित पधार कर जिनालय में कलश स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त करें 

महासंघ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

 महामंत्री राकेश लाल जी ने कहा कि गौशाला में वृद्धपशुओ का पालन अच्छे से हो इस हेतु महासंघ गौशालाओं को आत्मनिर्भर वनने की दिशा में काम कर रहा है आज हम महासंघ के सूत्र धारों का सम्मान करने जा रहे हैं परम पूज्य आचार्य आर्जवसागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में दयोदय महासंघ द्वारा एक लाख गारह हजार रुपए राशि भेट सूत्रधार वनने सभी सदस्यों का सम्मान किया गया केवल चन्द मनोज कुमारभैसरवास ,  निर्मल मिर्ची,  राकेश लाला,  राजीव कुमार मौसम कुमार चंदेरी, मनोज कुमार रन्नोद, धर्मेंद्र  रोकड़िया, अशोक जैन टींगू मिल, संजीव श्रंगार, मुनेश विजयपुरा, अजीत  बरोदिया,निर्मल कुमार विपिन कुमार सिंघई, पवनबर्तन ,अशोक जैन मेट्रो  अशोक कुमार विनोद कुमार बगुल्या, धर्मचंद मनोज कुमार जैन ,अमित जैन ब्रोकर्स ,प्रदीप घमंडी संतोष जैन बेलई, का सम्मान जैन समाज के अध्यक्ष राकेश कासंल महामंत्री राकेश अमरोद गौशाला अध्यक्ष दिनेश मैदपुर मंत्री प्रसुन प्रमोद मंगलदीप कोषाध्यक्ष निर्मल मिर्ची थूवोनजी के अध्यक्ष अशोक जैन टिंगू मिल महामंत्री विपिन सिंघाई के साथ महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा तिलक श्री फल स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। आचार्य श्री ने कहा कि 

मन को खाली छोड़ दिया तो मन भटक जायेगा

मार्ग से मंजिल अवश्य मिलेगी करने धरने के सारे विकल्प का नाम आकूलता है आप हिम्मत ना हरे एक दो मिनट तो बैठे आत्मा की तो नहीं धर्म की अनुभूति हो जायेगी मन की समझ सबसे बड़ी समझ है मन को खाली छोड़ दिया मन भटक जायेगा खाली घर भूतों का डेरा जगत में कहा गया यदि आप का मन ख़ाली है परेशानी राग देव्ष का विकल्प आ जायेगा तो आपके मन में तरह तरह के विकल आने लगेंगे सबके प्रति हमें कैसे भाव रखना है खाली मन को शैतान का घर कहा गया है मन को हमें खाली नहीं रहने देना मन को आप निर्देशित करते रहे।