Home धर्म - ज्योतिष भारतीय जैन मिलन की क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक 16 जुलाई को थूबौन में

भारतीय जैन मिलन की क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक 16 जुलाई को थूबौन में

0

राघौगढ़ – भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 12 की वर्ष  2023 – 24 की प्रथम क्षेत्रीय कार्यकारणी बैठक 16 जुलाई को अतिशय क्षेत्र थोबून जी (अशोकनगर) में क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर नरेश जैन की अध्यक्षता में होने जा रही हैं, बैठक में भारतीय जैन मिलन एवम् क्षेत्र के गौरव *राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिवीर विजय जैन गुना* मुख्य अतिथि एवम् *राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिवीर विजय कुमार जैन पत्रकार राघौगढ़* विशिष्ठ अतिथि होगें। इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर विनय कुमार जैन अभिभाषक गुना,  अतिवीर सुभाष जैन कैची बीड़ी अशोकनगर तथा राकेश जैन कांसल अध्यक्ष जैन समाज अशोकनगर एवं अशोक जैन टिंगू अध्यक्ष दर्शनोदय क्षेत्र थूवोन विशेष अतिथि होगें।

            भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय मंत्री अतिवीर इंजीनियर पी के जैन ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यकारणी बैठक में जैन मिलन, महिला जैन एवं युवा मिलन भोपाल, देवास, इंदौर, विदिशा, गंजबासोदा, गुना, अशोकनगर, राघौगढ़, रूठियाई, आरोन, शाढोरा आदि अनेक स्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। क्षेत्रीय कार्यकारणी बैठक के साथ कार्यशाला भी रखी गई है, जिसमें सभी शाखा अध्यक्ष, मंत्री को राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशिक्षण देगें । आयोजक शाखा पार्श्व जैन मिलन अशोकनगर के *अध्यक्ष वीर जीतू जैन बमूरिया,मंत्री वीर नीरज जैन तराई* ने सभी राष्ट्रीय एवम् क्षेत्रीय पदाधिकारीगण, शाखा अध्यक्ष मंत्री से अपील है कि बैठक में शामिल हो कर जैन मिलन के सेवा कार्यों को गति प्रदान करें।