Home समाचार राहुल गांधी के खिलाफ इंदौर के थाने में भाजपा विधायक ने की...

राहुल गांधी के खिलाफ इंदौर के थाने में भाजपा विधायक ने की देशद्रोह की शिकायत

0

इंदौर। भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे। राहुल गांधी द्वारा पाकिस्तान में छिपे आतंक के सरगना मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर बुलाने पर भाजपा विधायक ने उनके खिलाफ यह शिकायत की है।

इसके साथ राहुल गांधी द्वारा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ नारे लगाने वालों के समर्थन में खड़े होने, सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्नचिन्ह लगा सेना का मनोबल तोड़ने, राफेल विमान खरीदी में बाधा खड़ी करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

राहुल गांधी के बयानों से दुश्मन देश पाकिस्तान का मनोबल बढ़ रहा है, आतंकवादी सिर उठा रहे हैं। परदेशीपुरा थाना पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों ने राहुल गांधी पर प्रकरण दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की और राहुल गांधी के खिलाफ भी नारे लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here