Home समाचार भारतीय वायुसेना प्रमुख : राफेल के मिलते ही पाक LoC के करीब...

भारतीय वायुसेना प्रमुख : राफेल के मिलते ही पाक LoC के करीब भी नहीं आ सकेगा

0

चंडीगढ़। राफेल विमानों को लेकर देश में भले ही जमकर राजनीति हो रही है, लेकिन इंडियन एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ का मानना है कि राफेल के भारत आने के बाद भारतीय वायुसेना बेहद मजबूत हो जाएगी। धनोआ ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में राफेल जेट्स सबसे बेहतर लड़ाकू विमान हैं। इनके भारतीय बेड़े मे शामिल होने के बाद पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के नजदीक आने की जुर्रत भी नहीं करेगा।

ANI से खास बातचीत करते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख ने कहा कि राफेल के आने के बाद भारत की हवाई सुरक्षा में इजाफा हो जाएगा और पाकिस्तान एलओसी में कहीं भी पास आने की कोशिश नहीं करेगा। वर्तमान में भारतीय वायुसेना की क्षमताओं का पाक के पास कोई जवाब नहीं है। यूएस द्वारा तैयार किए गए चार चिनूक हैलीकॉप्टर के इन्डक्शन प्रोग्राम में IAF चीफ ने ये बात कही।

बता दें कि भारत को मिलने वाले 36 राफेल लड़ाकू विमानों की डील के तहत इंडियन एयर फोर्स को तय शेड्यूल के मुताबिक सितंबर में राफेल विमान मिलेंगे।

राफेल विमान में हवा से हवा में 150 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल मेटेओर की क्षमता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here