Home समाचार MP चीलर डैम में नहाने के दौरान 3 दोस्तों की डूबने से...

MP चीलर डैम में नहाने के दौरान 3 दोस्तों की डूबने से मौत

0

शाजापुर। शाजापुर के चीलर डैम में नहाने गए तीन युवाओं की डूबने से मौत हो गई है। रंगपंचमी के बाद चार दोस्त बांध में नहाने गए थे। नहाते-नहाते तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने से तीनों की मौत हो गई। मरने वाले युवकों की उम्र 25 साल बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त शाजापुर निवासी गौरव गोभुज, दीपक जाधव और सावन बैरागी के रूप में हुई। उनका चौथा साथी यशराज दिखित बच गया।

हादसे की खबर लगते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने बांध में उतरकर युवकों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी के अंदर डूबा एक युवक मिला। जिसे आनन-फानन में निकाला गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद गोताखोरों की मदद से बाकी दो शव भी बाहर निकाले गए। इस दर्दनाक हादसे में अपने तीन दोस्तों को खोने के बाद से ही यशराज का बुरा हाल है। वो सुध-बुध खो बैठा और रोने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here