Home समाचार जयाप्रदा ने मायावती को ‘एक्सरे’ वाली आंखों से देखा, पड़ गया बहुत...

जयाप्रदा ने मायावती को ‘एक्सरे’ वाली आंखों से देखा, पड़ गया बहुत महंगा !

0

रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी जया प्रदा के एक बयान को लेकर सोमवार को FIR हुई है. दरअसल आजम खान के आपत्तिजनक बयान के बाद जया प्रदा ने भी विवादित बयान दिया था.

उन्होंने कहा था कि, ‘आजम खान ने मेरे खिलाफ जो कमेंट किया था उसे देखते हुए मायावती जी आपको सोचना चाहिए, उनकी एक्स-रे जैसी आंखें आपके ऊपर भी, कहां-कहां डाल कर देखेंगी.’

जाहिर है, इस बयान से उन्होंने मायावती को सलाह दी थी कि अगर रामपुर में वो आती है तो आजम की X-RAY वाली आंख सब देख लेगी. इसी बयान को लेकर जयाप्रदा पर असंज्ञेय अपराध की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बता दें कि बीते 14 अप्रैल को BJP की प्रत्याशी जया प्रदा को लेकर आजम खान ने आपत्तिजनक बयान दिया था. चुनाव आयोग ने उनके बयान पर कार्रवाई करते हुए चुनावी प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई थी.