Home समाचार रायपुर : 95 वर्षीय देवमती ने किया मतदान समाचार रायपुर : 95 वर्षीय देवमती ने किया मतदान By ME24.NEWS - April 23, 2019 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर। देश सहित प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के लिए गांवों सहित शहरों में मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। मंगलवार को 95 वर्षीय देवमती ने मतदान केंद्र 235 टुंडा रामपुर 20 में वोट डाला।