Home समाचार प्लास्टिक खाने से नौ हिरणों की मौत

प्लास्टिक खाने से नौ हिरणों की मौत

0

पश्चिम जापान के मशहूर उद्यान में प्लास्टिक की थैलियां खाने के बाद हाल ही में नौ हिरणों की मौत हो गई. नैरा पार्क में 1,000 से अधिक हिरण हैं और पर्यटक उन्हें नजदीक की दुकानों पर मिलने वाले खास शर्करा मुक्त क्रैकर्स खिला सकते हैं. क्रैकर्स प्लास्टिक की थैलियों में नहीं आते लेकिन लोग अब भी इन्हें अपने पास रखते हैं. एक पशु चिकित्सक ने कहा कि हिरण प्लास्टिक को खाना समझ लेते होंगे. नैरा डीर प्रीजर्वेशन फाउंडेशन ने कहा कि मार्च से लेकर अब तक 14 में से नौ हिरणों की मौत हो चुकी है क्योंकि उनके पेट में प्लास्टिक मिली. उनके पेट से प्लास्टिक का कूड़ा और स्नैक्स के पैकेट पाए गए जिनमें से एक के पेट से सबसे अधिक 4.3 किलो का प्लास्टिक पाया गया.