Home समाचार आराम से बैठे थे बीच सड़क पर, दम इतना कि किसी की...

आराम से बैठे थे बीच सड़क पर, दम इतना कि किसी की हॉर्न बजाने की नहीं हुई हिम्मत…

0

सड़क एक सेकेंड का भी ट्रैफिक जाम हो जाए तो आमतौर पर लोग गाड़ी का हॉर्न बजा-बजाकर परेशान कर देते हैं. किसी में भी इतना सब्र नहीं होता है कि थोड़ देर के लिए भी सड़क खाली होने का इंतजार करे. लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियों में खाली सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियां आती गईं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की अपनी गाड़ी का हॉर्न बजा दे. सड़क पर एक-एक कर कई गाड़ियां आती गईं और चुपचाप खड़े होकर सड़क के खाली होने का इंतजार करती रहीं. ना किसी ने हॉर्न बजाया और ना ही किसी ने सड़क को खाली करवाने के लिए हंगामा किया है.