Home समाचार अनुच्छेद 370 के सवाल पर प्रियंका गांधी के सहयोगी ने की पत्रकार...

अनुच्छेद 370 के सवाल पर प्रियंका गांधी के सहयोगी ने की पत्रकार से बदसलूकी, कहा- सुनो यहीं ठोक देंगे

0

सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में मंगलवार को पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने एक पत्रकार के साथ बदसलूकी कर दी। काश्मीर में हटाए गए अनुच्छेद 370 पर सवाल पूछने पर संदीप ने एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ ना सिर्फ बदसलूकी किया बल्कि कहा कि सुनो यहीं ठोक देंगे, बजा दूंगा। मंगलवार को जब प्रियंका गांधी उभ्भा गांव पहुंचीं तो उनके साथ कांग्रेस के तमाम नेता पहुंचे थे। वहां कुछ पत्रकारों ने प्रियंका से सवाल किया। इस दौरान एक टीवी चैनल के पत्रकार ने जब प्रियंका से अनुच्छेद 370 पर सवाल किया तो उनके सामने ही उनका निजी सचिव संदीप सिंह पत्रकार पर भड़क गया।उसने कहा कि तुम लोग बीजेपी से पैसा लेकर सवाल पूछ रहे हो।

यह कहकर उन्होंने पत्रकार और उनके कैमरामैन को धक्का देना शुरू किया। जब पत्रकार ने इस बदसलूकी का विरोध किया तो उसने ठोक दूंगा, बजा दूंगा की धमकी देना शुरू कर दिया। पत्रकार नीतिश पांडेय ने घोरावल कोतवाली में दी गई तहरीर में प्रियंका के निजी सचिव पर बदसलूकी करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।