Home समाचार जंगली हाथियों ने भारत-नेपाल सीमा के पास मचाया उत्पात

जंगली हाथियों ने भारत-नेपाल सीमा के पास मचाया उत्पात

0

भारत-नेपाल सीमा के पास जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

लखीमपुर-खीरी, भारत-नेपाल सीमा के पास गौरीफंटा मार्ग परसोमवार की शामदुधवा जंगल के हाथियों नेउत्पात मचाया। करीब एक घंटे तक हाथी सड़क पर ही डटे रहे। इससे आवागमन तो बाधित रहा ही, नेपाल तक सामान पहुंचाने वाले बड़े वाहन भी फंसे रहे।

यह पहला मामला नहीं है जब दुधवा के जंगल में हाथियों ने सड़क पर आकर उत्पात मचाया हो।जंगली हाथियों का झुंड कभी भी कहीं भी पहुंच जाता है। कई बार आसपास के क्षेत्रों में किसानों की फसलें नष्ट कर देते हैं। सोमवार की शाम भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाथियों का झुंड दुधवा गौरीफंटा मार्ग पर पहुंच गया। यह मार्ग भारत-नेपाल सीमा को भी जोड़ता है।करीब एक घंटे बाद हाथियों ने रास्ते से हटकर जंगल का रुख किया तब आवागमन सामान्य हो सका।