Home समाचार जन्मदिन स्पेशलः 11 भाषाओं में गाए हर गाने के लिए मशहूर है...

जन्मदिन स्पेशलः 11 भाषाओं में गाए हर गाने के लिए मशहूर है सिंगर केके,ये 10 गाने सुन बन जाएगा आपका दिन

0

बॉलीवुड में यूं तो कई सिंगर है लेकिन कुछ सिंगर्स ऐसे होते है जिनकी बात ही कुछ अलग होती है इंडस्ट्री मे सक्रिय ना रहते हुए भी इन सिंगर्स को याद किया जाता है और फिर वही इनका एक गाना आने पर हर कोई उसके लिए अपनी दीवानगी बताने लगता है आज हम ऐसे ही एक सिंगर की बात कर रहे है जो कि कोई और नहीं बल्कि के के है।

जी हां ‘यारों दोस्ती बड़ी हसीन है’ गाने से दोस्ती का खूबसूरत पाठ पढ़ाने वाले बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का आज जन्मदिन है। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।इस दौरान वो 11 भाषाओं में वह अब तक 3500 से ज्यादा गानें गा चुके हैं। उन्हें बेहतरीन गानों के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

अब बात यदि उनके कुछ सुपरहिट गानों की करें तो इस लिस्ट में ऐसे कई गाने है जिन्हें काफी पसंद किया गया है और इन्ही की वजह से केके को इंडस्ट्री में काफी नाम भी मिला।

यारों दोस्ती बड़ी हसीन है, एलबम- पल (1999)

तड़प- तड़प के इस दिल से, फिल्म- हम दिल दे चुके सनम (1994)

आवारापन- बंजारापन, फिल्म- जिस्म (2003)

गाना- मैंने दिल से कहा, फिल्म- रोग (2005)

गाना- बस एक पल, फिल्म- बस एक पल (2006)

गाना- तू ही मेरी शब है सुबह है, फिल्म- गैंगस्टर (2006)

गाना- मेरा पहला-पहला प्यार, फिल्म- MP3: मेरा पहला पहला प्यार

गाना- जरा सी, फिल्म- जन्नत (2008)

गाना- तूझे सोचता हूं, फिल्म- जन्नत 2 (2012)

गाना- अभी-अभी, फिल्म- जिस्म 2