Home मनोरंजन शाहरुख खान की बेटी अंजली का दिखा Hot लुक, फोटो देख आप...

शाहरुख खान की बेटी अंजली का दिखा Hot लुक, फोटो देख आप भी थाम लेंगे सांसे

0

हाल ही में सना सईद ने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीर शेयर की है जिसमें वो शॉर्ट्स पहने नज़र आ रही हैं।
उन्होंने फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी अंजली का किरदार निभाया था।

इन दिनों सना सईद की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनके फिल्म में निभाए चाइल्ड आर्टिस्ट के किरदार की वजह से खूब पॉपुलर हुई है।

इसके साथ सना ने ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वो अपने हॉट फोटोशूट के लिए जानी जाती हैं।

सना ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘फगली’ जैसी फिल्मों में सह कलाकार के रुप में एक्टिंग करती दिखी हैं।

इस तस्वीर में सना शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट करती दिख रही हैं. बता दें कि सना ‘नच बलिए’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ रियलिटी शो में भी दिख चुकी हैं।

सना ने टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ और ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ में भी काम कर चुकी हैं।