मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर आवागमन तक बाधित हो गया है। बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र के एक आरक्षक की मौत बाढ़ के पानी में बहने से हो गई। आरक्षक के अलावा बाढ़ के पानी में बहने वालों में किंदरई थाने के मवई गांव के निवासी सुमत भगदिया और श्याम लाल धुर्वे शामिल हैं।।
तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घंसौर से किंदरई की ओर जा रहे थे। रात्रि करीब 10.30 बजे जैसे ही वे गोकलाा नाला क्षेत्र में पहुंचे, इसी दौरान उफनते नाले को पार करने के प्रयास में बाइक सवारों का संतुलन बिगड़ गया और वे बहाव में बह गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उनकी खोजबीन की। राहत दल भी मौके पर पहुंचा। इसी दौरान तीनों के शव मिले। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए घंसौर अस्पताल ले जाया गया।