Home समाचार दशहरा पर्व पर भारी बारिश का साया, मौसम विभाग ने एमपी सहित...

दशहरा पर्व पर भारी बारिश का साया, मौसम विभाग ने एमपी सहित 12 राज्यों को एलर्ट

0

पूरे देश में मनाये जा रहे नौदुर्गा-दशहरा पर्व पर भारी बारिश का साया गहरा गया है, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश सहित 12 राज्यों के लिए एलर्ट घोषित किया है. एलर्ट में कहा है कि आगामी 4 अक्टूबर से इन राज्यों में भारी बारिश होगी.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे अनुमान लगाया कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और नागालैंड के कुछ क्षेत्रों में भी पूरे दिन मूसलधार बारिश होगी.

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में बताया, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात रीजन, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. यहां आंधी तूफान की भी आशंका जताई गई है. लक्षद्वीप और मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के लिए भी मौसम तूफानी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है. झारखंड में बारिश का कहर जारी है. रांची और कुछ अन्य जिलों में जहां लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिली वहीं संताल परगना में मूसलाधार बारिश ने खूब तबाही मचाई.

4 अक्टूबर 12 राज्यों में मेहरबान रहेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर का पहला सप्ताह भी मानसून के नाम रहेगा. देश के 12 राज्यों में भारी बारिश के संकते हैं. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने बारिश के मुताबिक देश को 36 हिस्सों में बांटा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यानी 4 अक्टूबर तक इनमें से 12 हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी है.ये इलाके हैं – अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, मुंबई, प. बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, कर्नाटक और केरल.