Home समाचार जियो का दीवाली ऑफर: JioPhone की कीमत कर दी आधी, साथ में...

जियो का दीवाली ऑफर: JioPhone की कीमत कर दी आधी, साथ में डेटा फ्री

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने 4जी फीचर फोन JioPhone की कीमत आधी से ज्यादा कर दी है. सीमित अवधि के दिवाली ऑफर के तहत यह 1500 से लेकर 699 तक मिल रहा है. जियो का लक्ष्य है कि वह अधिक ग्राहकों को ऑन-बोर्ड करे और उन्हें 2G और 3G से वर्तमान में 4G तकनीक पर माइग्रेट करे.

यह कीमत बाजार में कई 2G फीचर फोन से कम है, Jio ने एक बयान में कहा कि वह पहले ही 7 करोड़ JioPhone हैंडसेट बेच चुका है. दिवाली ऑफर का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए Jio 700 रुपये का अतिरिक्त डेटा भी देगा.

यह ऑफर 4 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक उपलब्ध है. 2017 में Jio द्वारा सस्ते 4G हैंडसेट JioPhone पेश करने के बाद 1,500 के रिफंडेबल डिपॉजिट के साथ प्राइस-सेंसिटिव हैंडसेट मार्केट में भी बड़ा बदलाव आया है. जुलाई 2018 में कंपनी ने 2,999 की कीमत में फीचर फोन लॉन्च किया था.

जियो का धमाका

हालही में Jio और Google Pay UPI एक नया प्लान लेकर आए थे, जिसमे यूजर्स google Pay UPI के माध्यम से MyJio ऐप का उपयोग करके किए गए रिचार्ज पर 149 कैशबैक प्राप्त कर सकते थे. UPI भुगतान को बढ़ावा देने के लिए Jio वर्तमान में 149 का फ्लैट कैशबैक दे रहा है. यह ऑफ़र पहले से मौजूद Google पे उपयोगकर्ताओं के लिए लागू नहीं है. इस ऑफ़र को भुनाने के लिए Google पे ऐप डाउनलोड करें और रेफरल कोड ‘Jio’ का उपयोग करके साइन-अप करें.