Home समाचार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा, बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का दावा, बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में…

0

पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 70 लाख घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल हैं, आने वाले चुनावों में उनके नामों को हटाकर के ही चुनाव करवाए जाएंगे। साथ ही दिलीप घोष ने यह भी कहा की पूरे देश में दो करोड़ घुसपैठिये मौजूद हैं और बंगाल में एक करोड़ घुसपैठियों में से 70 लाख के नाम पश्चिम बंगाल के वोटर लिस्ट में हैं।

इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि 70 लाख घुसपैठियों में से 50 लाख लोग तृणमूल कांग्रेस को वोट देते हैं। बीजेपी को पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ 30 लाख वोट मिले थे और अब जो स्थिति है उसमे 3 करोड़ से ज़्यादा वोट बीजेपी को मिलेंगे।

वहीं दिलीप घोष ने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से भी ज़्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी और बंगाल में सरकार बनाएगी, दिलीप घोष ने यह सारे दावे कूचबिहार के तूफानगंज में कही है। इस दौरान अंधेरा और ठण्ड के बावजूद भी भारी संख्या में लोग डटे रहे, जिन्हे देखते हुए बीजेपी नेता ने कहा इससे पहले इतनी भीड़ कभी नही देखी गई।