Home समाचार बीजेपी नेता संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – कांग्रेस मुसलमानों से...

बीजेपी नेता संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर सरकार बनाती है और हिंदुओं को गाली देती है…

0

बीजेेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। नागरिकता कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए तीखा बयान दिया।


संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदुओं का अपमान करती आई है। इसके साथ ही उन्होंने कई नेताओं के बयान का भी उल्लेख किया। वहीं आगे कहा कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।

संबित पात्रा ने अशोक चव्हाण के बयान को लेकर कहा कि दो दिन पहले अशोक ने एक सभा में कहा था कि हमने मुसलमान भाईयों के कहने पर महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाई है। वहीं आगे कहा कि इसका मतलब एक ही है कि कांग्रेस मुसलमानों से पूछकर ही सरकार बनाती है।

सीएए को लेकर लोगों में भ्रम पैदा कर देश का माहौल खराब करने का काम कांग्रेस ने किया है। वहीं इस विरोध के जरिए कांग्रेस ने हिन्दुओं को गाली देने का काम किया है।