Home समाचार जंगल सफारी में कार की बोनट पर चढ़ गया शेर, डोर खोलने...

जंगल सफारी में कार की बोनट पर चढ़ गया शेर, डोर खोलने की करता रहा कोशिश.. वीडियो वायरल

0

जंगल सफारी अपने निजी कार में घूमने गए शख्स की सांसे उस वक्त अटक सी गई जब करीब 300 किलो वजनी शेर कार की बोनट पर चढ़ गया। 

बोनट पर चढ़कर शेर कार की डोर खोलने की कोशिश करता रहा। नीचे दूसरा शेर भी खड़ा था। शेर कुछ देर तक कार की बोनट पर बैठा रहा है। कार के अंदर लोग दुबककर बैठे रहे।

फिर चालक ने कार को बैक लेने की कोशिश की। धीरे-धीरे कार पीछे चलती गई। तब जाकर शेर कार से नीचे उतरा। इस घटना को पीछे खड़ी कार में सवार लोगों ने कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है ये वीडियो पुराना है जो फिर से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर कार की बोनट के ऊपर चढ़ता है और अंदर देखने लगता है। फिर वो मुंह से कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है।

लेकिन गेट पर लॉक होने की वजह से वो नहीं खोल पाता। ड्राइवर धीरे से गाड़ी को पीछे की तरफ लेता है। गेट खोलने में कामयाब न हो पाने के कारण वो नीचे उतर जाता है। ड्राइवर भी कार को आगे बढ़ा देता है।