Home समाचार ’15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ पर भारी’ वाले बयान पर कांग्रेस की...

’15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ पर भारी’ वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई- AIMIM को बताया बीजेपी की ‘बी’ टीम…

0

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने बीजेपी की ‘बी’ टीम करार दिया है। AIMIM नेता वारिस पठना ने ’15 करोड़ मुसलमानों के 100 करोड़ पर भारी’ पड़ने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक AIMIM भाजपा की बी टीम है। कांग्रेस नेता ने सीएए और एनआरसी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है।

शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन का हौसला अफजाई करते हुए वारिस पठान ने बयान दिया था, कि ‘अभी तो शेरनियां बाहर निकलीं हैं, अगर हम सब आए तो 15 करोड़ मुसलमान 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे’।

भाजपा ने ऐसे बयानों पर कानून का विरोध करने वाले ‘उदारवादियों की चुप्पी’ पर भी सवाल उठाये। खबरों के अनुसार, दक्षिण कर्नाटक में सीएए के विरोध में 16 फरवरी को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीएए के विरोध में पूरे देश में जिस प्रकार की घृणा की राजनीति कुछ लोग जो कर रहे हैं उसका उदाहरण आज हम लेकर आए हैं.” एआईएमआईएम नेता के बयान का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा कि अगर भाजपा के नेता ने ऐसा कोई बयान दें दिया होता तो आज सारे तथाकथित ‘लिबरल’ सड़क पर उतर जाते, पूरे देश में कोहराम मचा देते।